कोटालपोखर: बरहरवा प्रखंड अंतर्गत बड़ा सोनाकर गांव में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत कूप निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत मिठू देवी की जमीन पर कूप निर्माण कार्य किया गया है जिसमें बिचौलिया शमीम अख्तर के द्वारा गंभीर अनियमितताएं बरती गई हैं। वही जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कूप निर्माण से संबंधित कार्यों के लिए अत्यधिक राशि की निकासी हुई है। उधर स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि बिचौलियों ने सरकारी धन का दुरुपयोग करके अपनी जेब भरने की कोशिश की है। वही बिचौलिया शमीम अख्तर पर आरोप है कि उन्होंने योजना की राशि का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है और वास्तविक कार्य से अधिक पैसे निकाल लिए हैं जहां स्थानीय नागरिकों ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है और उचित कार्रवाई की मांग की है। वही गांव के कुछ लोग इस मामले की शिकायत संबंधित विभाग को भी कर चुके हैं। उधर जब इस मामले पर प्रशासन को संज्ञान में लाया गया तो अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है। वही प्रशासन ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को उचित सजा दी जाएगी। आपको बता दें कि मनरेगा योजना रोजगार के सृजन के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन इस प्रकार की अनियमितताएं न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग का संकेत देती हैं, बल्कि ग्रामीण विकास के प्रयासों को भी कमजोर करती हैं। वही ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...