मोहनपुर : इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालने का चलन चल पड़ा है .ऐसे में लोग रील बनाने के लिए कई जोखिम भरे कदम भी उठा रहे हैं . मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुआ खदान में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिल रहा है . रील्स बनाने का ऐसा जुनून युवाओं के अंदर नजर आ रहा है कि वे अपने जान तक की परवाह किए बगैर कई जोखिम भरे कदम उठाते दिख रहे हैं केवल अपना फॉलोअर्स एवं कमेंट बढ़ाने के लिए. प्रतिदिन लगभग 100 से 200 की संख्या में युवक जमुआ खदान में 50 से 80 फीट की ऊंचाई से छलांग लगते हैं. छलांग लगाने के क्रम में काफी लड़के घायल भी हो चुके हैं. अगर ऐसे में कोई घटना घटित हो जाता है तो लोग पुलिस प्रशासन को ही दोषी मानते है. जबकि इसकी खबर अभी तक पुलिस तक को नहीं दी गई।
इंस्टाग्राम रील बनाने का लगा चस्का , 80 फीट ऊंचाई से युवके लगते हैं छलांग
