गोमो। रविवार को जी.एम.पब्लिक स्कूल चैता में जिला कबड्डी संघ कि बैठक पूर्व सीवाईएम बी.सी.मंडल कि अध्यक्षता में हुई। जिसमें इंटर स्कूल जिला कबड्डी अंडर 16 वर्ष बालक बालिका प्रतियोगिता 2024 कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता में जिला के सभी सीबीएसई,आई सी एस ई, जे. ए. सी. विद्यालय के 16 वर्षीय बालक बालिका भाग लेने कि पात्रता है। इस मौक़े जिला संघ के चेयरमैन प्रदीप मंडल, उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद ,रविंद्र महतो, सचिव मिंटू ठाकुर ,कोषाध्यक्ष मिथुन महतो, बादल मंडल प्रिंसिपल जी एम पब्लिक स्कूल, मान सिंह खेल शिक्षक टी ए पी तोपचांची, प्रकाश पासवान, शिव जतन, सहित कई खेल प्रेमी व शिक्षक उपस्थित रहे l
इंटर स्कूल धनबाद जिला कबड्डी चैंपियनशिप सितम्बर में होगी।
