प्रतिबंधित दवा एवं नशीली दवा की बिक्री नहीं होनी चाहिए
शहर में रात्रि में रोस्टर वाईज दवा दुकान खोलें जाएंगे
पाकुड़ – गुरुवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी औषधि विक्रेताओं के साथ बैठक की।उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि फर्जी अवैध रूप से मेडिकल स्टोर नहीं चलने चाहिए। जितने भी दवा का खरीदारी किया गया है पंजी से मिलना चाहिए। साथ ही कहा कि किसी भी मेडिकल स्टोर पर नकली दवाओं की विक्री न हो। उपायुक्त ने जिले के सभी मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया। किसी भी प्रतिबंधित दवा एवं नशीली दवा की बिक्री नहीं होनी चाहिए। सभी दवा दुकानों में एक्सपायरी दवा नहीं रहने चाहिए। रात्रि में शहर में रोस्टर के अनुसार दवा दुकान खोले जाएंगे। कोडिन युक्त कफ सिरप समेत अन्य दवाइयां जो नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली एनडीपीएस दवाइयों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उनके विक्रय को नियंत्रित करने का निर्देश सभी दवा दुकानदारों को दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, औषधि निरीक्षक राजेश कुमार एवं औषधि विक्रेता समेत अन्य उपस्थित थे।