दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में,चार घायल,तीन रिम्स रेफर।

:- सड़क दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बालूमाथ शेरेगड़ा सड़क मार्ग को चार घंटे तक रखा जाम।

बालूमाथ।थाना क्षेत्र अंतर्गत जरी गांव स्थित पेट्रोल पम्प के समीप रविवार देर शाम बोलेरो वाहन और बाइक के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन में आईआरबी पुलिस जवान अमीत हेरेज और कुंदन कुमार भगत शेरेगड़ा बजार से कुछ आवश्यक कार्य कर लौट रहा था की इसी दौरान जरी पेट्रोल पम्प के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक में सवार नगड़ा निवासी रामदयाल साव से भिड़ंत हो गई और बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दोनों पुलिस जवान एवं बाइक सवार घायल हो गए। घटना के बाद युवा समाजसेवी राजेश यादव व ग्रामीणों द्वारा घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सक सुरेंद्र कुमार और अलीशा टोप्पो के द्वारा संयुक्त रूप से प्राथमिक उपचार की गई और स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सभी तीनो घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। उधर दूसरी घटना बालूमाथ स्थित झारखंड ढाबा के पास नगड़ा निवासी बल्कू यादव उम्र 60 वर्ष सड़क पार कर रहा था कि इसी दौरान अज्ञात हाइवा वाहन ने अपने चपेट में ले लिया जिससे बल्कू यादव घायल हो गए। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। उधर दोनों सड़क दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने देर शाम और अहले सुबह जरी गांव के समीप शेरेगड़ा बालूमाथ सड़क मार्ग को जाम करते हुए घायलों का उपचार कराने,सहयोग राशि देने,स्पीड ब्रेकर लगने की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया। सड़क अवरुद्ध होने की सूचना पर बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम,थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय एवं सीसीएल कर्मी धर्मनाथ सिंह जाम स्थल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और मदद का भरोसा देते हुए ग्रामीणों को समझाया बुझाया। जिसके बाद ग्रामीण जाम को हटा लिए। सड़क जाम होने के कारण माल वाहन की लंबी कतार लग गई थी।

Related posts

Leave a Comment