शिलाडीह गांव में घरों तक जल पहुंचना बना लोगों की परेशानी का सबब. सड़क पर पानी बहने से कीचड़ में तब्दील

संवाददाता: बरकट्ठा

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह मस्जिद टोला में नाली नहीं रहने से सड़कों पर पानी के जमा होने से कीचड़ हो गया है। जानकारी हो कि पिछले वर्ष 15वीं वित्त मद द्वारा लगभग 40 घरों को नल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया गया है। संवेदक के द्वारा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं करने से सभी के घरों का उपयोग किया हुआ पानी सड़क पर ही बह रहा है। जो लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय बहकर चली जाती है। जिससे सड़क के अगल बगल रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी मनोज पांडेय ने बताया कि इस योजना के शुरुआत में संवेदक के द्वारा बताया गया था कि पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन लगभग एक वर्ष बीतने के बावजूद पानी निकासी की व्यवस्था नहीं किया गया है। पानी के जमा रहने के कारण कीचड़ से बदबू आने लगी है साथ ही मच्छर मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। रामतीर्थ पांडेय ने बताया कि जल्द इसकी समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो लोग निश्चित रूप से लोग संक्रमित होने लगेंगे। सुबह से देर रात तक पानी बहने के कारण हम लोगों के घर के सामने हर वक्त जल का जमाव रहता है। जिनके घरों से पानी निकलती है उन्हें समझाने से कोई फायदा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि इस योजना का लाभ सिर्फ मस्जिद टोला एवं तुरिया टोला के लोगों को ही मिला है। शेष आसपास के लोग इसका लाभ उठाने से वंचित है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय मुखिया के द्वारा भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है‌। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।

Related posts

Leave a Comment