पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में ग्रामीणों से भरी एक कमांडर जीप के खाई में गिर जाने के कारण चालक की मौत हो गयी

In Saranda area of ​​West Singhbhum district, the driver died after a commander's jeep full of villagers fell into the ditch.
*पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में ग्रामीणों से भरी एक कमांडर जीप के खाई में गिर जाने के कारण चालक की मौत हो गयी और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. कमांडर जीप पर सवार सभी लोग सारंडा के छोटानागरा में लगनेवाले साप्ताहिक हाट के बाद  कुमडीह गांव लौट रहे थे. गांव से दो किलोमीटर पहले जीप खाई में जा गिरी. दुर्घटना में मारा गया चालक भोला किरीबुरू का रहनेवाला था. घटना देर शाम की बतायी जा रही है. बता दें कि शनिवार को छोटानागरा में लगनेवाले साप्ताहिक हाट में सारंडा के विभिन्न गांवों के ग्रामीण वन व कृषि उत्पादों को बेचने और जरूरत की चीजें खरीदने जीप व अन्य वाहनों से आते हैं और हाट-बाजार कर देर शाम गांव लौटते हैं. शनिवार को भी किरीबुरू की कमांडर जीप से कुमडीह के ग्रामीण छोटानागरा हाट गये थे और बाजार कर बहदा गांव के रास्ते कुमडीह लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार कुमडीह गांव से लगभग दो किलोमीटर पहले एक मोड़ पर कमांडर जीप अनियंत्रित हो गयी और खाई में जा गिरी. गौरतलब है कि कुमडीह गांव सारंडा का घोर नक्सल प्रभावित गांव है. इस कारण सूचना मिलने के बावजूद  घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी है.  कुमडीह और आसपास के गांवों के ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में लगे थे.*

Related posts

Leave a Comment