विशेष प्रतिनिधि द्वारा
मुंगेर : कहते हैं पूत सपूत तो क्या धन संचे, पूत कपूत तो क्या धन संचे. पेंशन की राशि (Pension Amount) के लिए पिता की हत्या (करने वाले ऐसे ही एक कलयुगी पुत्र की कहानी सामने आई है जहां चंद रुपए के लिए पुत्र ने उसकी पिता की जान ले ली वो भी दिल को दहला देने वाले अंदाज में जिसने उसे पालकर बड़ा किया और अपने पैरों पर खड़ा किया. लेकिन पैसे की लालच में वहीं पुत्र अपने पिता का हत्यारा बन गया और हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.
रिटायर्ड वृद्ध पिता को पेंशन के पैसे को लिये जान से मारने की ये घटना मुंगेर की है जहां दो मंजिला छत से धक्का देकर रिटायर्ड रेल कर्मी की उसके ही पुत्र ने हत्या कर दी. मुंगेर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव में बुधवार की सुबह ये घटना हुई. जहां रिटायर्ड रेलकर्मी रामस्वरूप यादव रिटायरमेंट के बाद अपने बड़े बेटे महादेव यादव के साथ रहते थे. राम दूसरी मंजिल पर बने घर में रहते थे जबकि रेलकर्मी की पत्नी और नाती ग्राउंड फ्लोर पर अपने छोटे बेटे राधे श्याम के साथ रहती थी वहीं रेल कर्मी का तीसरा बेटा बाहर काम करता है.
जानकारी के अनुसार रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिल रहे पैसे को लेकर रामस्वरूप यादव और उसकी पत्नी फुलवारी देवी के बीच विवाद चलता आ रहा था. इसी कारण दोनों पति-पत्नी अलग अलग रहते थे. इस विवाद में छोटा बेटा राधेश्याम यादव अपनी मां का साथ देता और पिता के साथ मारपीट भी किया करता था. इसको ले कई बार पंचायती भी हुई जिसमें फैसले के बाद मृतक के द्वारा पेंशन की राशि का आधा हिस्सा अपनी पत्नी और छोटे बेटा को दिया जाता रहा था.
इस बीच अधिक पैसे लेने की चाहत में हमेशा छोटे बेटा के द्वारा पिता के साथ झगड़ा किया जाता था. मृतक के बड़े बेटे महादेव के अनुसार बुधवार की सुबह से ही उसके पिता से पत्नी फूलवती देवी, नाती विक्की कुमार और छोटे बेटे ने गाली-गलौज और मारपीट की थी ताकि पेंशन में और हिस्सा मिले. इस घटना के बाद पिता जब नहाकर दूसरी मंजिल पर सूर्य भगवान को जल अर्पित करने गए तो छोटा बेटा भी पीछे से छत पर चला गया और अपने पिता को दो मंजिला छत से धक्का दे दिया गया.
धक्का लगते ही रामस्वरूप सीधे नीचे जमीन पर आ गिरे जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से सभी फरार हो गए. एसपी जेजे रेड्डी ने इस मामले में कहा कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश ईस्ट कॉलोनी थाना प्रभारी को दे दिया गया है.