लेम्भुआ गाँव में नाबालिक किशोरी की शव को रात में आननफानन में संस्कार पर बना चर्चा का विषय।

थाना को बगैर सूचना दिये रात्रि में   कुछ दबंग लोगों द्वारा करवा दिया अंतिम संस्कार, जांच जारी

 संवाददाता- अबुल कलाम 

टंडवा- (चतरा) थाना क्षेत्र के अंतर्गत पदमपुर पंचायत के लैम्बूआ गांव के दलित परिवार में महेश भूइयाँ के नाबालिक किशोरी को बीते शुक्रवार की रात्रि में संदिग्ध मौत पर रात में ही स्थानीय थाना का सूचना दिए बगैर रात एक बजे के लगभग गांव में अंतिम संस्कार कर देने से पूरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया गया कि दलित परिवार के साथ गांव के कुछ दबंग लोगो द्वारा इस पूरे शर्मशार घटना को लीपापोती करने के लिए रात में ही अंतिम संस्कार करवा दिया गया। घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में जितनी मुह उतनी बातें कही जा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में टंडवा इंस्पेक्टर अनिल उरांव और डीएसपी प्रभात रंजन गांव पहूंच कर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और परिवार के सदस्य से पूछताछ की। घटना के बारे में बताया गया कि हर पहलू पर जांच जारी है। गांव में दबंग के डर से लोग कुछ भी बताने से डरते है। बताया गया गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा पूर्व से ही गांव में दबदबा है। जिनके कारण कोई भी लोग मुह खोलने से कतराते है। वही आसपास के क्षेत्रों में चर्चा है कि शर्मनाक घटना के बाद गांव में कुछ दबंग द्वारा रात में एक अदालत लगा कर फरमान जारी किया गया। जिसके बाद रात एक बजे किशोरी का शव अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय थाना में बगैर जानकारी दिए। क्यो रात में करवा दिया गया अंतिम संस्कार। रात में अदालत लगाकर फरमान क्यों सुनाया गया। अंतिम संस्कार में कौंन थे शामिल इस बात की चर्चा जोरों पर है।

Related posts

Leave a Comment