बोरियो:- थाना क्षेत्र के बांझी संथाली के जेतके टोला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बिच मारपीट में एक पक्ष की महिला शीला मुर्मू (पति मनिंद्र हांसदा) घायल हो गई। पूरा मामला यह है कि जेटके टोला निवासी मनिंद्र हांसदा की बांझी बाजार स्थित जमीन पर उन्होंने कई दुकानों का निर्माण करवाया है। लेकिन जमीन मालिक के चचेरे भाई भोला हांसदा उस जमीन में हिस्सेदारी मांगा जाता है, जिसे लेकर कई बार गांव में पंचायती भी हो चुकी है। इसके बावजूद भोला हांसदा और उसके पुत्र विष्णु हांसदा के द्वारा जमीन के हिस्सेदारी को लेकर आए दिन झगड़ा झंझट किया जाता है। इसे लेकर मंगलवार के दिन भी दोनों पक्ष आमने सामने हो गए, इसी बीच मनिंद्र हांसदा की पत्नी शीला मुर्मू को उनके चचेरे भाई और उसके बेटे ने खंती से सिर पर वार कर दिया। जिससे उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, घायल अवस्था में उसे बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उसके बाद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया गया है।
मामले में पीड़िता के पति बोले
मेरे बड़े पापा और मेरे पापा तीस वर्ष पहले ही अलग हो गए थे, जमीन जायदाद का भी बंटवारा कर दिया गया था, मेरे चचेरे भाई ने अपने बाजार वाली जमीन को एक गैर आदिवासी को बेच दिया है और अब मेरे जमीन पर भी हिस्सेदारी मांग रहा है, जिस कारण कई बार विवाद और पंचायती भी हुआ है। इसके बावजूद उन्होंने खंती से सिर पर वार कर मेरी पत्नी को घायल कर दिया है।