कोटालपोखर:-जिला साहिबगंज अन्तर्गत कोटालपोखर थाना क्षेत्र में बुधवार रात कोटालपोखर थाना प्रभारी द्वारा अवैध रूप से चल रहे ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है। पाँच ट्रैक्टरों को गुमानी स्थित श्रीकुण्ड से जब्त किया गया जबकि तीन ट्रैक्टरों को जीवनपुर चेकनाका के समीप जब्त किया गया। मौके पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान मौजूद रहे जब्त ट्रैक्टरों की संख्या कुल मिलाकर आठ है जो की झारखण्ड से बंगाल अवैध पत्थर का परिचालन कोटालपोखर मुख्य पथ से बंगाल भेजने का कार्य कर रहे थे,लगभग वाहनों में नम्बर प्लेट भी नहीं है,जितने भी वाहन जब्त किये गये हैं,उन्हें क्षमता से अधिक पत्थर ले जाने हेतू विशेष रूप से तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा अवैध पत्थर का परिचालन किया जा सके और सारे वाहन बंगाल सीमा क्षेत्र के आसपास से संचालित किए जा रहे थे। जिसकी सूचना कोटालपोखर थाना प्रभारी को मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुऐ सभी अवैध वाहनों को जब्त कर लिया गया और वाहनों पर प्रशासनिक कार्यवाही की जा रही है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...