वसीम आलम
साहिबगंज जिले में धड़ल्ले से अवैध लॉटरी का कारोबार जोरो सोरो से चल रहा है,पहले कोयला,लोहा, बालू माफिया के बाद अब लॉटरी माफिया सक्रिय हो गए हैं| जब प्रशासन के नाक के नीचे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं. वही भोली- भाली जनता को खुलेआम ठग रहे हैं| जहां ताजा मामला साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र व जिरवाबाडी थाना क्षेत्र की है.खुले आम अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ले से चल रहा है. जिसमें बड़े-बड़े लोगों की मंथली भी मिलती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्ल्स हाई स्कूल के के समीप किसी पलंबर की दुकान,चाय दुकान,केबिन गली. नवभारत हॉल निकट,हरिपुर व कुलीपाड़ा जैसे चाय व नाश्ते की दुकान पर अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से की जा रही है.वही जिरवाबाडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मजहर टोला,स्टेडियम रोड,पोखरिया,समललापुर, साक्षरता चौक,जैसे कई जगहों पर अवैध लॉटरी का कारोबार चल रहा है| छोटे तपके के लॉटरी कारोबार बताते हैं कि बड़े महाजन के द्वारा बड़े-बड़े लोगों को मंथली देने का काम करते हैं. जिससे पुलिस की कोई खौफ नहीं है.कई युवा लॉटरी खेलने के चक्कर में बर्बाद हो रहे हैं | वही लॉटरी माफिया फर्जी लॉटरी टिकट बेचकर मालामाल हो रहे हैं. सूत्र का आरोप है कि स्थानीय पुलिस को सूचना के बाद भी ऐसे कतिपय लॉटरी एवं गेसिंग का धंधा करने वाले माफियाओं पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है| लिहाजा गेसिंग का धंधा करने वाले लोग दिनों -दिन मालामाल होते जा रहे हैं| जहां गेसिंग के माध्यम से अपनी किस्मत आजमाने वाले सैकड़ो बेरोजगार लोग कंगाल होते जा रहे हैं| लेकिन लॉटरी एवं गेसिंग करने वाले लोगों पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है. आरोप यह भी है कि इस अवैध धंधे की जानकारी पुलिस को भी है परंतु ऐसे कतिपय लोगों पर पुलिस का भी छत्र छाया है | जिस कारण पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है |