एनजीटी लागू होने के बावजूद भी बालू डंप कर किया जा रहा है सरकारी कार्य,
बिना चलान वाले पत्थर चिप्स से किया जा रहा है कार्य
शिकारीपाड़ा/दुमका/(ललित कुमार पाल की रिपोर्ट)
जहां सरकार अवैध खनिज संपदा पर रोक लगाने का बात करती है वही शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मलूटी में करोड़ों रुपए की लागत से हो रहे सरकारी कार्य में ही अवैध खनिज संपदा का उपयोग किया जा रहा है यहां बताते चलें कि मलुटी गांव में पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है और बालू डंप कर पीसीसी पथ निर्माण मे बालू का उपयोग किया जा रहा है जबकि अभी बालू उठाव एनजीटी ने रोक लगा कर रखा हुआ है इसके बावजूद अवैध रूप से सरकारी कार्य में ही बालू का उपयोग किया जा रहा है यही नहीं इस कार्य में अवैध रूप से पत्थर चिप्स भी उपयोग किया जा रहा है जब इस संबंध में ट्रैक्टर से पत्थर चिप्स गिरा रहे ट्रैक्टर ड्राइवरों से पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि हम लोगों के पास किसी भी प्रकार का चालान नहीं है और ट्रैक्टर में कौन सा चालान लगता है! यही नहीं अधिकतर पत्थर चिप्स बंगाल से अवैध रूप से परिवहन कर लाया जाता है इन सब चीजों से ही पता चलता है कि किस प्रकार से सरकारी कार्य में लूट खसोट किया जा रहा है, और तो और कार्य हो रहे जगह पर सूचना पठ भी नहीं लगाया गया है कार्य में भी अनियमितता बरती जा रही है, जो भी हो यदि सरकारी कार्य में इस तरह से कार्य होगा तो फिर आम जनता क्या करेगी।