गोमो। बीती रात्रि एक भयानक वारदात गोमो के लोको बाजार स्थित रेल क्वार्टर में घटी , जहां चौरी करने घर में घुसे चोर ने पति पत्नी को चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल दंपत्ति का इलाज धनबाद रेल अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मध्य रात्रि सहायक लोको पायलट रोशन कुमार अपने परिवार संग सोए थे। तभी एक अज्ञात संभवतः चोर उसके घर में घुस गया , नींद खुलने पर अज्ञात व्यक्ति को देख कर वह भयभीत हो गया इसी बीच पत्नी की भी नींद खुल गई और उसने चोर को पकड़ने का प्रयास किया। इसी बीच चोर के साथ उठा पटक और मार पीट होने लगी । वही मौका पाकर चोर ने चाकू से हमला कर दिया गया जिसमे रौशन कुमार को हांथ और गर्दन में तथा उसकी पत्नी को कंधे और पेट में चाकू लगी जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर हरिहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायल दंपत्ति का कहना था कि वह अज्ञात व्यक्ति काले रंग के कपड़े पहने था और संभवतः उसका एक साथी क्वाटर के बाहर निगरानी में था। वहीं उठा पटक में चोर के भी घायल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहारल पुलिस जांच में जुटी है और रेल दंपति का इलाज धनबाद में चल रहा।
Related posts
-
जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया मे तालीमी बैदारी कॉन्फ्रेंस आज
गोमो। जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया धनबाद में 2 दिसंबर 2024 को मगरिब की नमाज के... -
तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सैकड़ों आवेदनों की दी स्वीकृति।
गोमो। तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शनिवार को पूर्व से लंबित कई योजनाओं सहित सैकड़ों... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने की मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में...