राज्यपाल से मिलने करीब दो सौ किमी पैदल पदयात्रा कर सैकड़ों आदिवासी आयेंगे

विशेष संवाददाता द्वारा
रांची: इन दिनों झारखण्ड के लोगों के बीच काफी चर्चा है कि करीबन 400 आदिवासी लोग लातेहार के नेतरहाट टुटुआपानी आंदोलन स्थल से आयेंगे. रांची,गुमला, लातेहार के सैकड़ों आदिवासियों का समुह 21अप्रैल 22 से 25 अप्रैल तक पैदल पदयात्रा कर झारखंड के महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी मांगें का ज्ञापन देंगे !इसकी जानकारी हमारे संवाददाता को वरिष्ठ वकील फादर महेंद्र ने दिया है

उन्होंने आगे कहा कि लातेहार और गुमला के सैकड़ों आदिवासी आगामी 21 अप्रैल को लातेहार टुटुआपानी के धरनास्थल से पैदल यात्रा कर गुमला जिला के विभागों प्रख़ंड के रास्ते होते हुए रांची राजभवन पहुंचेगा और राज्यपाल महोदय को नेतरहाट फील्ड फायरिंग से होनेवाले नुकसान से अवगत करायेगा. उन्होंने बताया कि इस संबध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
उधर पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने राजभवन को इस बावत केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति द्वारा लिखित आग्रह पत्र जमा कर २५ अप्रैल को मिलने का समय मांगा है.इसके साथ साथ रांची और गुमला के उपायुक्त को भी राजभवन पदयात्रा और उसके उद्देश्य की सूचना दी जा चुकी है. रतन तिर्की ने बताया पदयात्रियों के रांची जिला में प्रवेश की सूचना ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को भी दी जायेगी ताकि संबधित थानों को सूचना मिल सके.सभी पदयात्री 24 अप्रैल को नगड़ी थाना क्षेत्र के सापारोम में विश्राम करेंगे और 25 अप्रैल को शांतिपूर्वक राजभवन की ओर चल पड़ेंगे.
उन्होंने बताया कि सपारोम से पदयात्रियों को साथ देने के लिये रांची और आसपास के लिए आदिवासी और झारखंडी समुदाय भी जुड़कर राजभवन समक्ष जमा होंगे..

Related posts

Leave a Comment