*भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में उमड़े श्रद्धालू*
दुमका(सुधांशु शेखर): उपराजधानी दुमका सहित जिले में कई मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई जिसमें अच्छी संख्या में भक्त शामिल हुए। दुमका शहर में दुर्गास्थान मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई। 10 टन लोहे से बने रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ सुभद्रा और बलराम भी सवार थे। भक्तों के बीच यह मान्यता है कि रथ यात्रा में शामिल होने और भगवान का रथ खींचने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। रथ यात्रा में अच्छी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और रथ की रस्सी खींच कर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया। रथ यात्रा को लेकर दुमका के साथ ही मसलिया, बासुकीनाथ और रानेश्वर में सहित ग्रामीण इलाके उत्सवी माहौल रहा। भजन-कीर्तन के साथ रथ यात्रा निकाली गई। मौके पर अभिजीत मुखर्जी, संजय रक्षित, सतीश जयसवाल, संजय जयसवाल, जीतू जयसवाल, शिवशंकर गुप्ता, विरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
कटहल का कोवा और खुरमा-बतासा का लगा भोग
दुर्गास्थान भगवान जगरनाथ को स्नान कराया गया। नए वस्त्र पहनाए गए एवं भगवान को भोग दही चुड़ा, कटहल का कोवा, खुरमा, बतासा का लगाया गया। उसके बाद भगवान जगन्नाथ के जयकारे के साथ रथ यात्रा मौसीबाड़ी के लिए प्रस्थान किया। रथ यात्रा शहर में वीर कुवंर सिंह चौक, नीचे बाजार और टीनबाजार सहित शहर के कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। जिधर से भी रथ गुजरी भक्तों ने थोड़ी दूर तक रथ खींच कर भगवान का आशीर्वाद लिया।