दिल्ली व्यूरो
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं। सुनक ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री बनने का भी इतिहास रचा हैं। जिस बिट्रेन ने भारत को वर्षों तक गुलाम बनाकर रखा उसी भारत के सपूत इंग्लैंड के किंगडम में अब पीएम की कुर्सी संभालेंगे। नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक भारतवंशी ऋषि सुनक का भारत से गहरा नाता है, खासकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से क्योंकि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इसी शहर से हैं। अक्षता मूर्ति आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक और मशहूर बिजनेसमैन एन आर नारायण मूर्ति और फेमस सोशल वर्कर और लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी है। आइए जानते हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी और सुधा मूर्ति की बिटिया अक्षता मूर्ति क्या करती हैं ? तीन-तीन कंपनियां चलाती हैं अक्षता 42 वर्षीय अक्षता अकेले तीन-तीन कंपनियां चलाती हैं और हर साल करोड़ों की कमाई करती हैं और करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। हालांकि अक्षता मूर्ति पर विदेश में कमाए पैसों से करोड़ों का टैक्स बचाने के आरोप के साथ सुर्खियों में रह चुकी हैं। ये कीर्तिमान भी किया दर्ज .. इंग्लैंड की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं अक्षता का नाम इंग्लैंड की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं। जो तीन कंपनियां चलाती है उनमें इंग्लैंड में फैशन ब्रैंड कंपनी न्यू एंड लिंगवुड शामिल है। इसके अलावा कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी फर्म कैटामारान वेंचर्स के जिम चेन डाइम फिटनेस भी शामिल है। अक्षता मूर्ति 10.6 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति की हैं मालकिन सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पास 1.3 अरब डॉलर यानी 10.6 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। अक्षता मूर्ति का पिता नारायण मूर्ति की आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयरों में भी शेयर है। ऋषि सनक की पत्नी अक्षता ने 2022 में इंफोसिस से 126.61 करोड़ रुपये की लाभांश इनकम कमाई है। साल 2001 में मूर्ति को पहली बार इन्फोसिस में स्टेक दिया गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 2,000 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी। जानें इंफोसिस में कितने करोड़ की है हिस्सेदारी स्टॉक एक्सचेंजों के साथ कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, इंफोसिस के को फाउंटर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पास सितंबर के अंत में इंफोसिस के 3.89 करोड़ शेयर या 0.93 प्रतिशत शेयर थे। यह हिस्सेदारी करीब 5,956 करोड़ रुपये की है। ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की जानें कैसे हुई थी मुलाकात ऋषि सुनक और अक्षता की मूर्ति दोनों ने 2006 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। दोनों की मुलाकात एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। 2009 में दोनों ने बेंगलुरू में शादी कर ली। दोनों की एक दो बेटियां हैं जिनका नमा कृष्णा और अनुष्का है।