दनुआ घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, पांच वाहन आपस में टकराये,दो की मौत 

पहले से दुर्घटना ग्रस्त वाहन को देखने के क्रम में खालसा होटल के संचालक की गई जान

संवाददाता: चौपारण 

राजेश सहाय 

चौपारण जीटी रोड का दनुआ घाटी जो अब मौत की घाटी के नाम से जाना जाता है,मंगलवार को भी एकबार फिर रक्तरंजीत हुई जिसमे दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। दनुआ के हथिया बाबा मंदिर के समीप पांच वाहन आपस में टकराने से बड़ी दुर्घटना घटी। पांच वाहनों में दो टेलर और तीन कन्टेनर शामिल हैं जबकि दुर्घटना होने के बाद बाइक सवार खालसा होटल के संचालक जसविंदर सिंह (गोल्डी)41वर्ष पिता हरभजन सिंह तिलैया कोडरमा को अपने चपेट में लेते हुए ट्रक गढ़े में जा गिरा जिसमें बाइक सवार की ट्रक के निचे दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य वाहन चालक छोटु सिंह गुर्जर अजमेर राजस्थान की भी मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।घायलों को एनएचआई एम्बुलेंस के उपेन्दर कुमार व प्रकाश रजक तथा आपदा मित्र एंबुलेंस के शक्ति के द्वारा सामुदायिक अस्पताल चौपारण लाया गया। घायलों में हरिनाथ प्रजापति पिता केदार प्रजापति यूपी जिसका कान कट गया है और दूसरा घायल व्यक्ति विजय यादव पिता केदार यादव का दोनो पैर टूट चुका है जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।दोनो घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के हजारीबाग रेफर कर दिया गया है।दनुआ घाटी में आज तक मौत के तांडव पर अंकुश नही लग सका। एक वर्ष में दनुआ घाटी में अनेक दुर्घटना हो चुकी है। जानकारों का कहना है कि दनुआ घाटी में 24 घंटे में दो चार सड़क दुर्घटना आम बात हो गयी है। प्रशासन द्वारा आज भी दनुआ घाटी ब्लैक स्पॉर्ट से बाहर है। स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बाद भी दनुआ घाटी में दुर्घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

Related posts

Leave a Comment