धनबाद_उपायुक्त_आवास पर धूमधाम से मनाया गया होली_मिलन_समारोह, शामिल हुए एसएसपी समेत कई अधिकारीगण

धनबाद: धनबाद उपायुक्त आवास परिसर में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगों के त्योहार होली की धूम रही और सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। उपायुक्त आवास पर आयोजित इस होली मिलन समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी. जनार्दनन, अपर जिला दंडाधिकारी (कानून व्यवस्था) पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एसडीएम राजेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपक दुबे, नारायण राम, रवीन्द्र नाथ ठाकुर सहित जिले के विभिन्न अंचलों के अंचल अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और जिला में शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्योहार भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें इस त्योहार को आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment