हीरानंदनपुर सड़क हुआ गड्ढे में तब्दील टोटो पलटी होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़:पाकुड़ हीरानंदनपुर स्थित काली मंदिर के निकट आज करीब 11 बजे सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण पैसेंजर से भरी ई रिक्शा वाहन पलट गई, जिससे आक्रोश ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के नाम का नारे बाजी लगाकर आक्रोश व्यक्त किया वही मौके पर स्थित ग्रामीणों ने कहा कि सड़क को बने 6 महीने ही हुए और सड़क का हाल बेहाल हो गया आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, कई बार सड़क पर बाइक सवार चालक व पीछे बैठे लोग सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे के कारण कई बार दुर्घटना घट चुकी है जो आज भी कुछ ऐसा ही हुआ सड़क में बड़े गड्ढे होने के कारण पैसेंजर सवार टोटो पलट गई, वही आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक जय पॉल उर्फ बाबू पॉल ने कहां की इस सड़क का निर्माण हाल फिलहाल ही किया गया था और सड़क निर्माण माननीय पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के रिश्तेदार द्वारा कराया गया था इस तरीके से अगर विकास का कार्य होती है तो सोच लीजिए विकास क्या है अगर इस पर हम लोग चर्चा करते हैं या पब्लिक को बताते हैं तो हमारे पार्टी के पदाधिकारी हमारे पार्टी के होने वाले प्रत्याशी के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज किया जाता है और यहा की प्रशासन अपनी आंख बंद कर कार्य करते हैं बिना अनुसंधान किए बिना किसी तरीके की जांच किए मामला दर्ज करती है, हमारे प्रत्याशी घटनास्थल पर मौजूद थे या नहीं थे, सत्ता पक्ष का दुरुपयोग कर शोषण किया जा रहा है अगर इस गड्ढे में कोई गर्भवती महिला गिर जाती कोई बड़ी दुर्घटना घट जाती तो इसकी जवाबदेही किसकी होती.वही आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि इस सड़क को बने तीन से चार माह लगभग हो रही होगी इस सड़क का निर्माण वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के रिश्तेदार द्वारा ही बनाया गया था और सिर्फ यह रास्ता ही नहीं पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच ऐसे रास्ते हैं जिसकी हालत कुछ ही महीना में जर्जर अवस्था में आ गई है मैं प्रशासन से यह मांग करता हूं इस सड़क की उच्च स्तरीय जांच कर यहां की जनता को न्याय मिले और सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए..

Related posts

Leave a Comment