पंकज नाथ, असम : असम के कामरूप जिले के अमिनगाँव इलाके में असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आज मंगलवार को लगभग 10 करोड़ रुपये की 1.128 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया है । खबर के अनुसार एसटीएफ टीम ने इस संबंध में चार तस्करों को गिरफ्तार किया। असम पुलिस के सीपीआरओ को स्रोत-आधारित जानकारी मिली थी कि चुराचांदपुर (मणिपुर) का कुख्यात टौथिंग नारकोटिक्स परिवार मिजोरम से कामरूप के लिए एक स्कोरपिउ वाहन में हाजो और गोरेस्वर स्थित तस्करों को नशीले पदार्थ पहुंचाएगा। इस “सूचना के आधार पर, मंगलवार सुबह अमीनगांव में अतिरिक्त एसपी कल्याण कुमार पाठक के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने स्कोरपिउ वाहन को रोका और उसमें सवार दो लोगों, ओनखोगिन टूथिंग (चालक) और थांगखेलियन (सह-चालक) को पकड़ा।” उन्होंने बताया कि वाहन की जांच की गई और गुप्त कक्षों में रखे गए 94 साबुन के डिब्बे या हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए, जिनका वजन बिना ढके 1.128 किलोग्राम था। सीपीआरओ ने बताया, “इसे जब्त कर लिया गया है। जब्त की गई दवाओं की बाजार कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये होगें ।” इस सिलसिले में पुलिस ने गाड़ी के चालक ओर सह चालक के अलावा गोरेस्वर निवासी बिटुल अली ओर हाजो के दामपुर निवासी नूरुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है । इस अभियान के बाद बरामद किये गये हुए सामान ओर तस्करों के खिलाफ असम पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।
Related posts
-
पू. सी. रेलवे की आरपीएफ ने 18 अवैध प्रवासियों को पकड़ा
पिछले महीने 90 नाबालिगों और 02 महिलाओं को भी किया उद्धार मालीगांव, 12 जनवरी, 2025: पूर्वोत्तर... -
शक के आधार पर बिचकोडवा पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया
चकाई/संवाददाता चकाई – बिचकोडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय संघरा में बीते दिन चोरों ने... -
पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ रंगे हाथ एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका फुल्लीडुमर थाना की पुलिस 2 जनवरी 2025 गुरुवार की सुबह भारी...