रविवार को सुरक्षा वैक्सीन सेंटर,कल्याणी प्लाज़ा,धनबाद का उत्घाटन झारखंड के स्वास्थ मंत्री डॉ॰ इरफान अंसारी जी के द्वारा किया गया । ये पूरे झारखंड का पहला विस्तृत वैक्सीन सेंटर है जिसमें एक ही छत के नीचे नवजात बच्चों से लेके सभी उम्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाला टीकाकरण, उचित वातावरण एवम किफायती दर पे दिया जाएगा । सुरक्षा वैक्सीन सेंटर का दृष्टिकोण है कि वैसी सभी बीमारी , जो सही समय पे वैक्सीन लगने से बचा जा सकता है , उनको समाज से जड़ से ख़त्म करना है और सामुदायिक प्रतिरोधक छमता का विस्तार करना है । सुरक्षा विक्सिन सेंटर स्वास्थ सुरक्षा एवम सभी उम्र के लोगों के टीकाकरण एवम इसकी जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है । इस तरह का सेंटर अभी पूरे झारखंड में नहीं है । झारखंड की कोल राजधानी धनबाद से इसकी शुरुआत की गई है जिसका विस्तार निकट भविष्य में झारखंड के अन्य जिलों में भी की जाएगी । सुरक्षा वैक्सीन सेंटर विचार रखता है कि वो समाज के सभी वर्ग के लोगों को विभिन्न तरह के प्राणघातक बीमारियों से बचने के लिए मुफ्त में डॉक्टरी सलाह मुहैया कराये एवम बाज़ार से किफ़ायती दर पे टीका उपलब्ध करवाये । यहाँ आये सभी लोगों का डिजिटल वैक्सीन कार्ड सॉफ्टवेर की मदद से रखा जायेगा एवम उनको सही समय पे अगले डोज की जानकारी फ़ोन और मैसेज के माध्यम से दी जायेगी ताकि उनका सही समय पे टीकाकरण हो सके । यहाँ पर विशेषज्ञ केमिस्ट के द्वारा सही तापमान में वैक्सीन का रख रखाव किया जाता है । इस उत्घाटन कार्यक्रम में स्वास्थ मंत्री ने बताया की वो इस नई पहल के साथ हैं एवम उनके तरफ़ से सेंटर को हर संभव मदद की जाएगी । उन्होंने इस अनूठे पहल की काफ़ी सराहना की एवम संचालकों की हौसला अफ़ज़ाई की ।इस उत्घाटन कार्यक्रम में सेंटर के संचालक *श्री मनीष लाला एवम प्रकाश कुमार* के द्वारा बताया गया कि धनबाद राउंड टेबल के द्वारा ज़रूरतमंद बच्चों को हर कुछ माह के अंतराल पे मुफ्त में HPV वैक्सीन मिलेगा । जिसके पहले चरण में अतुल डोकानिया के प्रायोजन से आज यहाँ 30 बच्चियों को मुफ्त में वैक्सीन दिया गया है ।इस सफल कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में पीयूष कुमार, प्रथम प्रभात,अनूप गोयल , गणेश गोयल, सौरभ सिन्हा, मिकाश कुमार,हिमांसू लाला आदि उपस्थित थे ।
स्वास्थ मंत्री ने किया वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन
