गोमो। बुधवार को श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। सभी ने जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , जदयू झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो तथा प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह पर आस्था रखते हुऐ तोपचांची प्रखंड के दर्जनों युवाओं ने जदयू का दामन थामा । सदस्यता ग्रहण करने वालों में निलकंठ दास, अमित दास, कुमार गौरव, रंजीत कुमार दास, धन किशोर दास, शिव दास, सुरेश दास,आदि दर्जनों हैं। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा जदयू पार्टी से जुड़ रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू पार्टी टुंडी में एक मजबूत विकल्प के रूप में दिखाई देगी। श्री सिंह ने कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन के लिए सभी लोग चुनाव में लग जाएं, ताकि जदयू पार्टी टुंडी विधानसभा क्षेत्र में अपना परचम लहरा सके। इस अवसर पर जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष इम्तियाज खान, जदयू जिला महासचिव संजय दे,जदयू नेता सुरेश दास,सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे।
दीप नारायण सिंह पर आस्था रखते हुऐ दर्जनों युवाओं ने जदयू का सदस्यता ग्रहण किया।
