संवाददाता
नीलांबर पीतांबरपुर, पलामू:– हैकर्स व्हाट्सएप हैक कर आपके फोन हैक कर रहे है और आपके फोन से सारा कुछ चुरा सकते हैं।उसके बाद आपके दोस्तों और जानकारों से मदद के नाम पर पैसे की मांग कर धोखाधड़ी कर सकते हैं। कंटेंट और गोपनीय जानकारी लेकर ब्लैकमेल भी कर सकते हैं। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले मनरेगा रोजगार सेवक अख्तर हुसैन ,चौरा पंचायत के मुखिया गुड्डू पासवान , नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड उप प्रमुख पति संदीप यादव का व्हाट्सएप हैक किया गया है। हैकर्स द्वारा मोबाइलों पर पीएम किसान लिस्ट ऐप डाउनलोड करने को कहा जाता है।डाउनलोड करते ही व्हाट्सएप हैक हो जाता है। लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि व्हाट्सएप हैक करने की घटनाएं बढ़ी हैं। हैकर्स आपके नंबर से व्हाट्सएप यूज करने के लिए जालसाजी से व्हाट्सएप की ओर से इंटरनेट यूजर नंबर पर भेजे गए ओटीपी प्राप्त कर लेते हैं। इसके बाद आसानी से आपके नंबर पर व्हाट्सएप चलाते हैं। हैकर व्हाट्सएप का बैकअप री-स्टोर कर डाटा के साथ छेड़छाड़ भी कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि आपके व्हाट्सएप का क्यूआर कोड स्कैन कर उसे हैक किया जा सकता है। आप अपने मोबाइल पर आए हुए ऐप को डाउनलोड नहीं करें तथा अंजान व्यक्ति के द्वारा मांगे जाने पर ओटीपी नहीं बताएं और सावधानी बरतें।