पैक्स गोदाम निर्माण में घोर भ्रष्टाचार उजागर

लगातार खबर प्रकाशन के बाद भी विभाग मौन, उठ रहे कई सवाल।

विकाश कुमार कान्हाचट्टी 

प्रखंड के जमरी बक्सपुरा पंचायत में हो रहे पांच सौ मीट्रिक टन की क्षमता वाले पैक्स गोदाम निर्माण में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर चुकी है। सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह है कि कई बार स्थानीय पत्रकारों सहित दैनिक अखबार आदिवासी एक्सप्रेस में विस्तृत खबर प्रकाशित होने के बाद भी आईसीडीपी विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस करवाई नहीं की गई और अब भवन निर्माण पूर्ण होने के कगार पर है। निर्माण कार्य में थर्ड ग्रेड का बंगला ईट के साथ साथ कॉलम में उपयोग हो रही सरिया भी अच्छी क्वालिटी की नहीं लगाई गई है। वही रिंग जो कॉलम में उपयोग किया जा रहा है वह पांच से छः इंच की दूरी में होना चाहिए जिसे 14 से 16 इंच की दूरी में लगाया गया है। वही ढलाई में कही भी वेवरेटर का उपयोग नहीं किया गया है। टुकड़े ईट का भी उपयोग भारी मात्रा में किया गया है। वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नजदीक में पैक्स गोदाम होने से किसानों को काफी फायदा होता लेकिन जिस तरह से निर्माण में घोर भ्रष्टाचार किया जा रहा है इससे लगता है कि यह बहुत दिन नहीं टिक सकता है। वही ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन और विभाग जांच कर उचित करवाई करे। सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह है कि निर्माण के दौरान सहायक अभियंता तक को कभी पैक्स गोदाम निर्माण स्थल पर नहीं देखा गया। वही बताते चले कि प्रखंड के पांच पंचायत जमरी बक्सपुरा , कोल्हेया के रोशना, राजपुर और चोरीदिरी और में पैक्स गोदाम का निर्माण हो रहा है। जिसमें सभी का यही हाल है।

Related posts

Leave a Comment