दुर्गा पूजा को लेकर पाकुड़ बजरंगी चौक तांतीपाड़ा से निकाली गई भव्य कलश यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़:पाकुड़ नगर क्षेत्र में नवयुवा दुर्गा पूजा समिति द्वारा सप्तमी पूजा के शुभ अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई इस कलश यात्रा में सैकड़ो कुमारी कन्याओं ने भाग लिया यह शोभायात्रा बजरंगी चौक पूजा स्थल से निकलकर तांतीपाड़ा कालीतल्ला होते हुए रानी डिग्गी पोखर घाट पहुंचा जहां मंत्रोच्चार के बीच कलश में पवित्र जल को भरा गया। फिर कलश शोभायात्रा पूजा स्थल पहुंचकर संपन्न हुआ यह धार्मिक यात्रा माता दुर्गा की पूजा की उपलक्ष में आयोजित की जाती है जो न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम भी है इस कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे सर पर कलश लेकर दुर्गा पूजा पंडाल की और बढ़ी यात्रा के दौरान मंगल गीतों और देवी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ।शोभा यात्रा का नेतृत्व नव युवा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय दुबे ने किया मौके पर समिति के सदस्य विनोद चौधरी, सन्नी भगत, संतोष ददास, गुड्डू भगत सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment