सरकारी अमीण पर अवेेध तरीके से जमीन नापी करने का लगाया आरोप

*बांका कटोरिया संवाददाता श्रीकान्त यादव*

बांका कटोरिया क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अन्तर्गत बोकनमा गांव के चोंधरी प्रसाद यादव ने अवेेध तरीके से जमीन नापी का आरोप सरकारी अमीण सरगूण दास पर लगाया है। उन्होने बताया कि कुछ वर्ष पहले कधार मोजा के चरकापाथर गांव मे कुल रकवा 12 एकड़ 10 डीसमील से 9 डीसमील जमीन खतियानी वंशज  द्वारा पत्नी के नाम से लिया है। जिसका जमाबंदी रसीद पत्नी के नाम से चल रहा है। उपरोक्त जमीन में विपक्ष के भुपाल यादव का पुत्र संजय यादव नें 2 एकड़ 38 डीसमील जमीन लिया है। जिनका नापी करने सरकारी अमीण सरगूण दास 16-10-2024 को एक बजे दिन में भुपाल यादव के पुत्र संजय यादव द्वारा अवेेध तरीके से रूपया देने पर पहुंचा। तभी अगल-बगल के रैयत ने हमें फोन पर सुचना दिया एवं बताया कि आपके जमीन पर नापी करने सरकारी अमीण पहुँचा है। जबकि हमें कोई नोटिस नही मिला था। तब हम प्लॉट पर पहुँचकर अमीण को बोले कि सर मेरा भी इसी जमीन पर केवाला है। अमीण ने कहा कि नापी का आदेश निकलवाऐं। जबकि मेरा भी आदेश जमीन नापी का आया था। जिनको दबा दिया गया। तब हमने नापी रूकवाई और विपक्ष के घर में चार घंटा रहा। जहां विपक्ष ने सरकारी अमीण को मुर्गा चावल खिलाया। और देर शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच सरकारी अमीण सरगूण दास ने विपक्ष के संजय यादव के कहने पर अंधेरे में नापी पुरा किया। जिसमें पत्थर का निशान जमीन पर लगा दिया। नापी पुरा करने पर विपक्ष ने सरकारी अमीण को दस हजार रुपया अवेेध तरीके से दिया। एवं विपक्ष के भुपाली यादव और अमीण ने मिलकर बोला चोंधरी प्रसाद यादव ने रूपया नही दिया जिनका नापी नही करेंगे।

इस मामले को लेकर कटोरिया अंचलाधिकारी पुष्पा कुमारी द्वारा उचित कार्रवाई किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment