गोमो आरपीएफ ने हटिया पटना सुपर एक्सप्रेस में ट्रेन में निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब को जब्त किया।जिसकी कुल कीमत 21 हजार रूपये आंकी जा रही है.युवक ने बताया कि वह शराब को तेलो से खगड़िया लेकर जा रहा था,युवक ने अपना नाम रबीन कुमार ठाकुर बताया तथा वह बिहार, बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुरा का रहने वाला है।
गोमो आरपीएफ ने ट्रेन से बड़े पैमाने पर की अंग्रेजी शराब जब्त,एक हिरासत में
