ब्रिज से आने जाने वाली छात्राओं को हो परेशानी
गोमो। रेल नगरी गोमो के खेसमी रेल फाटक पर बने आरओबी ब्रिज के सीढ़ियों पर दिन रात शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि रेल पुल से सटे शराब की दुकान है। लोग प्रतिदिन सुबह से ही शराब लेकर ब्रिज के सीढ़ियों पर बैठ जाते हैं। और शराब पीकर बोतलों को सीढ़ियों पर फोड़ देते हैं। जिससे आने जाने वाले राहगीरों सहित छात्र छात्राओं को भारी दिक्कत हो रही है। कई बार स्थानीय समाज सेवियों द्वारा पुल की साफ सफाई कराई गई है। फिर इन शराबियों द्वारा पुल के सीढ़ियों को गंदा कर शराब पीकर बोतलों को फोड़कर सीढ़ियों पर फेंक दिया जाता है। कांच चुभने से कई बार लोग घायल हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलने पर घुन घुसा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी नारायण ने कहा कि प्रशासन अविलंब इन नशेड़ियों और शराबियों पर नकेल लगाए। अन्यथा हम अपने ग्राम रक्षा दल के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इन नशेड़ियों और शराबियों पर लगाम लगाने का काम करेंगे। अगर विधि व्यवस्था बिगड़ती है तो इसकी पूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी।