गणेश झा
पाकुड़। पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र जानकीनगर पंचायत के जाकिर शेख उम्र करीब 51वर्ष के घर में अचानक लगी आग। परिवार में पति पत्नी दो बेटी,दो बेटा रह रहा था। पहला बेटी 6 वर्ष लगभग दूसरा बेटी 16 वर्ष, स्थानीय से खबर मिल रही है कि जाकिर काफी समय से परेलाइसिस का मरीज था, कुछ समय पहले ही स्वास्थ्य हुआ है। जाकिर एक चालक है वो अभी गाड़ी चलाने के लिए गया हुआ है। कुछ दिन पहले पटसन का खेती किया गया है। जिसका लकड़ी घर के बाहर या आंगन में रखा हुआ था। अचानक आग लगने से धीरे-धीरे पूरे घर आग की चपेट में आ गया। ग्रामीण का कहना है कि आग बुझाने का समय ही नहीं मिला पाए चंद मिनटों में पूरे घर तबाह हो गया। आग लगने के कारण घर में रखा दो सिलेंडर जो की एक भरा हुआ था और दूसरा खाली, भीषण आग फैलने के कारण भरे हुए सिलेंडर में विस्फोट हो गया,विस्फोट भी काफी जबरदस्त था,जिसके कारण जाकिर शेख के घर में आग ने बिकराल रूप ले लिया,घर में रखा सारा कुछ तबाह हो गया,घर में किसी के न होने से परिवार सदस्य को क्षति नहीं हुई।मौके पर स्थानीय लोगों ने काफी मदद की ओर पुलिस बल भी पहुंच कर घटना का जायजा लिया। अचानक घर में आग लगने से घर में रखा हुआ सभी समान जल कर राख हो गया जैसे बच्चो का कपड़ा,किताब,पलंग, विस्तार, साइकिल, घर का दैनिक राशन, बच्चो के लिए बनाए हुआ सोना का चेन एवं कुछ पैसे जिसका अभी पुष्टि नहीं की गई है। आग लगने का मुख कारण पता नहीं चल पाई है।अब उस परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत आ पड़ी है।पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।