पगमिल रोड की खराब स्थिति से नाराज ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, अनु प्रिया ने संभाली कमान

हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय और अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार को सौंपा ज्ञापन 

हजारीबाग- हंसराज चौरसिया 

हजारीबाग के पगमिल रोड की दयनीय हालत और लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने आज शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। पेलावाल-कटकमसांडी रोड (पगमिल) पर कई सप्ताह से सड़क दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। हाल ही में एक हादसे में 40 टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिससे 12 वर्षीय ब्यूटी कुशवाहा का पैर टूट गया और एक महिला की कमर में गंभीर चोटें आईं। इस आंदोलन का नेतृत्व अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका अनु प्रिया ने किया। अनु प्रिया ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क की खराब स्थिति और प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक सड़क की मरम्मत का काम पूरा नहीं होता, तब तक यह जन आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, हजारीबाग क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, और मैं चाहती हूं कि यह स्थिति जल्द से जल्द बदले। करीब 6 घंटे चले इस आंदोलन के बाद अनु प्रिया ने हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय और अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की, ताकि स्थानीय लोगों को दुर्घटनाओं से राहत मिल सके। प्रदर्शन में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनमें शहबुद्दीन, शहीद हाश्मी, फैयाजुद्दीन अंसारी, अनीश अंसारी, आशिफ, मिस बाहुल हक, मकसूद आलम, मोहमद मजहर, और धीरज कुमार शामिल थे।  अनु प्रिया के नेतृत्व में हो रहे इस आंदोलन ने प्रशासन को चेतावनी दे दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और उग्र हो सकता है।

Related posts

Leave a Comment