संवाददाता अरविन्द यादव देवीपुर
देवीपुर थाना रोड स्थित प्रज्ञा केन्द्र के संचालक बलराम मंडल ने प्रशिक्षु आईएस सह देवीपुर सीओ अनिमेष रंजन के डिजिटल हस्ताक्षर कर फर्जी ढंग से जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के आरोप में अनिमेष रंजन के आदेशानुसार थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
जानकारी हो कि राजपुरा पंचायत के राजस्व उपनिरीक्षक मुकेश मुर्मु ने देवीपुर अंचलाधिकारी अनिमेष रंजन को आवेदन देकर कहा कि थाना क्षेत्र राजपुरा पंचायत के सिरसिया गांव निवासी छोटी कुमारी पति सुदामा यादव पिता गुलटन महतो का जाति प्रमाण पत्र बीते दिन 17 मई 2023 को प्रज्ञा केन्द्र के संचालक बलराम मंडल द्वारा आवेदिका छोटी कुमारी आवेदन बीते चार दिन पूर्व 14 मई को पावती रसीद भेजा गया एवं लॉगिन आईडी से छोड़ देने के लिये बोला गया इसके पश्चात एक मोबाईल से फोन किया जो खुद को छोटी कुमारी का पति बतलाया और इनके द्वारा भी 14 मई को लॉगिन आईडी से छोड़ देने के लिये बोला गया।
लॉगिन आईडी में जांच करने के पश्चात मेरे द्वारा सीआई लॉगिन में फार्वड कर दिया गया।इसी मोबाईल नम्बर से मुझे जाति प्रमाण पत्र व आवेदन नम्बर व्हाट्सप कर दिया। जब मैंने इस नम्बर पर संपर्क किया तो बतलाया कि यह प्रमाण पत्र प्रज्ञा केन्द्र के संचालक बलराम मंडल द्वारा बना कर दिया गया है ।जब प्रमाण पत्र को जांच किया गया तो वह प्रमाण पत्र कर्मचारी के ही लॉगिन में था और छोटी कुमारी को सीओ अनिमेष रंजन का फर्जी ढंग से डिजिटल सिग्नेचर कर जाति प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया।
वहीं दूसरी तरफ छोटी कुमारी ने भी अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कहा कि यह प्रमाण पत्र बलराम मंडल के प्रज्ञा केन्द्र से प्राप्त हुआ है। वहीं देवीपुर अंचलाधिकारी अनिमेष रंजन के लॉगिन आईडी से फर्जी ढंग से थाना क्षेत्र के राजपुरा पंचायत के अमैयासार गांव निवासी प्रज्ञा केन्द्र संचालक बलराम मंडल जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया है।
इस मामले पर अंचलाधिकारी अनिमेष रंजन के निर्देश पर बलराम मंडल के विरूद्द मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है जिसका कांड संख्या- 61/23 धारा- 420, 467, 468 आईपीसी है।