मनीष बरणवाल
जामताड़ा :पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पु०नि०, जयन्त तिर्की, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए करमाटाड़ थानान्तर्गत ग्राम सिन्दरजोरी एवं मट्टाड़ में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी किया गया। पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में चार साइबर ठग ठगी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। गिरफ्तार साईबर अपराधी मिराज अंसारी, सब्बीर असारी, आशिफ असारी, तीनों ग्राम सिन्दरजोरी तथा मेहबुब अंसारी, ग्राम मट्टाड़ सभी थाना करमाटॉड जिला जामताड़ा को 15 फर्जी मोबाईल,17 सिम के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताडा साईबर अपराध थानाकांड संख्या 70/24 दिनांक 02.11.2024 धारा 111(2)/317 (2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/ 338/340(2)/3(5) बीएनएस 2023 व 66(बी)(सी) (डी) आईटी एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुका को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार साइबर ठगों के द्वारा गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कम्पनियों, ई-पेमेंट कम्पनियों, उपभोक्ता सामग्री कम्पनियों की कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनके आनी वाली समस्यों का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाईल पर क्विक स्पोर्ट, एनी डेस्क जैसे मोबाईल शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी किया जाता था। साथ ही क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन शेयरिंग एप जैसे एनिडेस्क, टीम व्युयर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट /डेबिट कार्ड सभी तरह का गोधनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करते थे। बताते चलें कि प्राथमिकी अभियुक्त मिराज अंसारी पूर्व में साईबर अपराध कांड सख्या 01/21 दिनांक 01.01.2021, धारा 414/419/420/467/460/471/120(8) भा०द०वि० एवं 66 (बी) (सी) (डी) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है। प्राथमिकी अभियुक्त सब्बीर अंसारी पूर्व में साईबर अपराध कांड संख्या 01/21. दिनांक 01.01.2021, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी) भा०द०वि० एवं 66(बी) (सी) (डी) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है। इनके द्वारा मुलत: पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था।