दो अलग-अलग हादसे में चार घायल,रिम्स रेफर

बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र की घटना।

बालूमाथ। बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम दो अलग-अलग हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली सड़क दुर्घटना बालूमाथ हेरहंज मुख्य सड़क मार्ग स्थित ब्रह्ममोरिया गांव के समीप घटी जहां पर ट्रेलर वाहन एवं बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे ब्रह्ममोरिया ग्राम निवासी शिवराज भगत उम्र 30 वर्ष व धर्मेंद्र भगत 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी घटना बारियातू बालूभाँग मार्ग पर घटी जहां पर हुटरू लावालॉन्ग चतरा निवासी गोलू गंझू उम्र 40 वर्ष और तिहाइ गंझू उम्र 22 वर्ष एक बाइक में सवार होकर बालुभांग से अपने घर लौट रहे थे कि विपरीत दिशा से एक अज्ञात बाइक ने सीधी टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक ध्रुव कुमार महतो एवं सुरेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्राथमिक उपचार की गई वहीं स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सभी घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों के सर पैर सहित शरीर के कई अंग में आंतरिक चोट आई है।

Related posts

Leave a Comment