साइबर अपराध करते चार अपराधी गिरफ्तार 

मनीष बरणवाल 

जामताड़ा :साइबर थाना पुलिस ने जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ प्रखंड क्षेत्र के रतनोडीह और सियाटांड़ गांव में छापामारी अभियान चलाकर चार साइबर अपराधियों को साइबर अपराध को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया। मामले की पुरी जानकारी पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि उक्त गांव में कुछ लोगों द्वारा साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापामारी किया गया। 

जिसमें साइबर पुलिस ने रतनोडीह गांव से दीपू कुमार मंडल और विक्की कुमार मंडल को साइबर अपराध करते हुए गिरफ्तार किया, जबकि सियाटांड़ गांव से जगेश मंडल और बिक्की कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने आगे बताया कि यह सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी, गैस एजेंसी के सप्लायर आदि बनकर लोगों को कॉल करते हैं और उन्हें झांसे में लेकर विभिन्न माध्यम से ठगी करते थे। साथ ही उन्होंने बताया कि इन चारों अपराधियों के पास से 15 मोबाइल फोन और 18 सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

 गिरफ्तार अपराधियों में जगेश मंडल के बाबत जानकारी मिली कि यह साइबर अपराधी पूर्व में भी छत्तीसगढ़ के अर्जुनी थाना में दर्ज एक मामले में आरोपित है। एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को मेडिकल जांच के उपरांत जेल भेजा जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment