बैतूल मुकर्रम मस्ज़िद कमिटी आजाद नगर गोमो में मस्जिद बरामदे की हुई बुनियाद।

गोमो। बैतूल मुकर्रम मस्जिद कमिटी आजाद नगर गोमो की और से रविवार को आजाद नगर मस्जिद बरामदे की बुनियाद रखा गया। जिसकी शुरुआत इमाम नईमुद्दीन, इमाम मो. आमिल साहब, हाफिज व कारी इस्लाम ने पहला कड़ाही इमदाद की। इस दौरान चार बिम्ब की ढलाई की गई। इस मौके पर स्थानीय सहित आसपास के महिला पुरुषों ने तन मन धन से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बुनियाद के कार्य को सफल बनाया। मौके पर आजाद नगर कमिटी के सभी सदस्यों के अलावे बाहर से आए तमाम गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment