गोमो। बैतूल मुकर्रम मस्जिद कमिटी आजाद नगर गोमो की और से रविवार को आजाद नगर मस्जिद बरामदे की बुनियाद रखा गया। जिसकी शुरुआत इमाम नईमुद्दीन, इमाम मो. आमिल साहब, हाफिज व कारी इस्लाम ने पहला कड़ाही इमदाद की। इस दौरान चार बिम्ब की ढलाई की गई। इस मौके पर स्थानीय सहित आसपास के महिला पुरुषों ने तन मन धन से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बुनियाद के कार्य को सफल बनाया। मौके पर आजाद नगर कमिटी के सभी सदस्यों के अलावे बाहर से आए तमाम गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
Related posts
-
धनबाद में किन्नर समाज का अधिवेशन 2 जनवरी से 10 जनवरी तक का आयोजन।
गोमो। अखिल भारतीय किन्नर समाज का अधिवेशन 2 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक धनबाद के... -
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में किया गया पत्रकार सम्मेलन।
गोमो। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में 6 जनवरी 2025 को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया... -
द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के द्वारा हरिहरपुर थाना के नए थाना प्रभारी राहुल कुमार झा का स्वागत किया गया।
गोमो। द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के व्यवसाइयों के द्वारा शुक्रवार को हरिहरपुर थाना के नए...