* मधुपुर प्रखंड के गड़िया स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का शुक्रवार को 18वां स्थापना दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वागत गान प्रियंका लीलावती एवं देवीमुनि, बबीता ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया वहीं कार्यक्रम का वार्डन सह शिक्षिका करुणा राय के द्वारा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में वेलकम डांस कुमकुम, निशा, नीलम परी ग्रुप ने किया, गणेश वंदना यासमीन, निशा, लक्ष्मी किरण वहीं देशभक्ति डांस सोगरा, मिंनत, छोटी, नूर बाबू नेकी, वही संथाली डांस रीना, सेंटैनिया, अंजुला, प्रियंका, रिंकी द्वारा किया गया, नाटक भ्रूण हत्या मैं बुलबुल, अमृता, पूजा, रेखा, निशा, सुमन, सहाना छात्राओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन वार्डन अरुणा राय के अनमोल वचनों के साथ किया गया साथी वार्डन ने बच्चों को कार्यक्रम के प्रति उत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की मंच संचालन वर्ग 12th की छात्राएं रितु और प्रिया के द्वारा किया गया इस मौके पर शिक्षक रंजना कुमारी, मंजू इक्का, रीना रॉय, सुतापा महतो, अप्पी कुमारी, रेशमी हैंब्रम, केदार दास, दिनेश कुमार दास उपस्थित रहे!
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...