अरविंद कुमार,मरकच्चो। जंगल बचे तो पर्यावरण भी बचा रहेगा, लेकिन मरकच्चो व नवलशाही थाना क्षेत्र में लकड़ी माफिया द्वारा जंगल में पेड़ों का कटान धड़ल्ले से किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो जिन पर जंगल को बचाने की जिम्मेदारी है, उनकी मिलीभगत से ही पेड़ काटे जा रहे हैं। वहीं वन विभाग के आला अफसर हमेशा की तरह जांच और कार्रवाई की बात कह रहे हैं। मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत दरदाही स्थित पंदना जंगल,बेहरवा जंगल,कारी पहाड़ी,कादोडीह स्थित माँ चोलखो पहाड़ी,बांसडीह,व नवलशाही थाना क्षेत्र के कानिकेन्द,कोलवाबर,देवीपुर,शे रसिंघा,वनपोक आदि जंगल में लकड़ी माफिया और वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से पेड़ों को काटा जा रहा है। जिसके बाद जंगल की बेशकीमती लकड़ियों को आरा मशीन पर पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो जंगल से कीमती लकड़ी की तस्करी का ये खेल काफी लंबे समय से चल रहा है। लकड़ी माफिया रोजाना लाखों के लकड़ी प्रतिदिन काट रहे है। ऐसा नहीं है कि वन विभाग के अधिकारी लकड़ी तस्करी से अंजान हैं। वन कर्मचारियों की मिलीभगत से ही जंगल में पेड़ों का कटान हो रहा है। इलाके के लोग इसके खिलाफ आवाज भी उठाते हैं, लेकिन वन विभाग कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जिससे जंगल में पेड़ों का कटाई लगातार जारी है।*
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...