तीनपहाड़: थाना क्षेत्र के दरला के उज्ज्वल कुमार महतो के पांच साल की पुत्री आयुषी कुमारी की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर के पिछवाड़े में खेल रही थी इसी दौरान किसी तरह नदी में गिर गई और बहकर कुछ दूर चली गई। उधर हो हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और बच्ची को खोजबीन कर आधे घंटा बाद नदी से बाहर निकाला। जहां परिजन तुरंत बच्ची को लेकर राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना के एसआई संजय कुमार दुबे मौके पर पहुंच छानबीन की। उधर इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है जहां आसपास का माहौल गमगीन हो गया है।
नदी में डूबने से पांच साल की बच्ची की हुई मौत, पसरा मातम
