बांसकांदरी गांव में एक घर में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख

*सीओ ने पीड़ित परिवारों को प्रदान की अनाज और अन्य राहत सामाग्री*

शिकारीपाड़ा/दुमका/

शिकारीपाड़ा प्रखंड के बांसकांदरी गांव में शनिवार को एक मिट्टी व फूस की छप्पर से बने दो गरीब भाईयों के घर में भीषण आग लग गई,जिसमें पूरा घर जलकर राख हो गया। घर में दो भाईयों मोटका सोरेन और दिलीप सोरेन का परिवार रहता था।

जानकारी के अनुसार मोटका सोरेन कमाने के लिए घर से बाहर गया हुआ था।वही दिलीप सोरेन भी किसी कार्यवश घर से निकला हुआ था। घर में महिलाएं और बच्चे थे।अचानक घर के पिछवाड़े में आग लग गई और धीरे-धीरे पूरे घर को चपेट में ले लिया।

घर का सारा सामान रुपये पैसे,बर्तन,कपड़ा,बिछावन सभी जलकर नष्ट हो गए।मोटका सोरेन ने जम्मू-कश्मीर से मजदूरी कर ₹10000 लाकर घर में रखा था वह भी जल गया। घटना से परिवार वालों के दुखों का ठिकाना नहीं है। पीड़ित परिवार प्रखंड प्रशासन एवं सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

इधर जैसे ही इस अगलगी की जानकारी शिकारीपाड़ा सीओ राजू कमल को मिली,उन्होंने अंचल कर्मियों को बांसकांदरी गांव भेजा और पीड़ित परिवार को अनाज और अन्य राहत सामाग्री प्रदान की। सीओ राजू कमल ने कहा कि अगलगी की घटना का आकलन किया जा रहा है। पीड़ित परिवारों को सरकारी नियमों के तहत कागजी कार्रवाई पूरी कर उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment