चलती बाइक में लगी आग, सवार ने किसी तरह बचाई अपनी जान

रिपोर्ट- प्रमोद कुमार सिंह

 औरंगाबाद। जिले के रफीगंज प्रखंड में चलती बाइक में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे धूं-धूंकर बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना गोह थाना क्षेत्र के करमा हाई स्कूल के समीप रफीगंज-गोह मुख्य पथ की हैं।

घटना को लेकर चंदौल गांव निवासी मुन्नी लाल यादव ने बताया कि उनका पुत्र बाइक की सर्विसिंग कराने रफीगंज स्थित शोरूम में गया था। सर्विसिंग के बाद वापस घर लौट गया। कुछ देर बाद पुनः कोई काम होने से वह रफीगंज बाजार गया। जहां वापस लौटने के दौरान यह घटना घटी। हालांकि बाइक में आग कैसे लगी, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है की बाइक की टंकी में लीकेज होने के कारण घटना घटित हुई, हालांकि इस दौरान बाइक सवार को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इधर मंतोष ने बताया कि चलती बाइक में जैसे ही आग लगने का अनुमान हुआ वैसे ही वह बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिनके सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी आग बुझाने का प्रयास किया जबकि आग पर काबू नहीं कर पाई। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी, बाइक बुरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Related posts

Leave a Comment