दुबे नर्सिंग होम हॉस्पिटल में उपद्रव मचाते हुए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मार पीट करने वालों पर जमुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज

जमुआ,प्रतिनिधि। जमुआ प्रखण्ड के दुबे नर्सिंग होम में 17 जुलाई को हॉस्पिटल में उपद्रव मचाते हुए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मार पीट करने वालों पर गुरुवार को जमुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। नर्सिंग होम के प्रबंधक सन्तोष चौबे ने लिखित सूचना देकर मो कौसर,मो गोलू, भोलू,मो आकाश,मो अंजर, मो फरीद पिता मो गनी, मो रहबर,मो मुजस्सम,मो अफरीदी पिता मो कलाम,मो रजा पिता मो जावेद हुसैन सभी साकिन काजीमघा सहित 50 अज्ञात लोगों को लेकर हरवे हथियार के साथ नर्सिंग होम में आकर उत्पात मचाने लगें। नर्सिंग होम कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे और दवा दुकान से 40 हजार रुपए बिक्री के निकाल भी लिये।आवेदन में कहा गया है कि ये लोग एक लाख रुपये हर माह लेवी की मांग कर रहे थे। आवेदन में कहा गया है कि ये लोग मरीजों को धमकाए और डॉक्टरों को इलाज करने से रोके। कहा कि हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ मारपीट कर एक स्टाफ का हाँथ तोड़ दिए।दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बलराम चौबे पिता धृब चौबे को जान से मारने का धमकी भी दिया गया।कहा गया कि सोनू कुमार,राज कुमार वर्मा,नागेंद्र तिवारी,अरुण कुमार, विदेह कुमार झा,राजीव रंजन तिवारी,सजंय कुमार सिंह,सोनू देव,अभय कुमार,बालेश्वर कुमार शर्मा सहित कई अन्य नर्सिंगकर्मियों के साथ मार पीट किया।कहा गया कि रंगदारी नही देने पर हॉस्पिटल में आग लगा देंगे यह धमकी देते हुए वे लोग चले गए।इस घटना से नर्सिंग होम के स्टाफ डरे सहमे हैं और कई दिल के मरीजों की धड़कने बढ़ गई है। पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया है।इस बाबत डीएसपी कैलाश प्रसाद  महतो ने कहा कि दोषियों को बख्शा नही जाएगा।डॉक्टर के साथ मारपीट व धमकी संगीन जुर्म है।ऐसे लोगो के साथ पुलिस सख्ती से निबटेगी।कहा जल्दी ही सभी नामजद अभियुक्त एवं सीसीटीवी  फुटेज में दिख रहे अज्ञात लोग सलाखों के पीछे होंगे।

Related posts

Leave a Comment