*दोनों किडनी खराब हो चुके जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं पाकुड़ के पंकज कुमार*

पाकुड़। दोनों किडनी खराब हुए जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहे पाकुड़ जिले के अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी पंकज कुमार साहनी ( 25 ) के सफल इलाज के लिए परिजनों ने आमजनों से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार मरीज पंकज कुमार साहनी इस वक्त पाकुड़ जिले के सदर अस्पताल सोनाजोडी में कई दिनों से डायलसिस के माध्यम से अपनी जिंदगी के दिन काट रहे हैं। भेलोर के एक अस्पताल CMC के डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह परिजनों को दी है। जिसमें लगभग पेंतीस लाख रुपए खर्च आने का अनुमान बताया गया है। इधर मरीज पंकज कुमार के परिजनों का कहना है कि हम लोग बेहद साधारण परिवार से हैं और हमलोग के पास इतनी राशि नहीं है कि हमलोग मरीज के किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च उठा पाएं।*पिछले एक साल से इस समस्या से जूझ रहे हैं पंकज कुमार।* पंकज कुमार की बहन पिंकी कुमारी ने बताया कि लगभग एक साल पहले अचानक मेरे भैया के नाक से ब्लड निकलेने लगा। तब हमलोगों ने तुरंत आनन-फानन में पाकुड़ के एक अस्पताल में दिखाया। जहाँ डाक्टरों ने मेरे भैया के ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा है, जल्द से जल्द इसको बहार ले कर जाए। इसके बाद हमलोगों ने प. बंगाल के रामपुरहाट लेकर गए, जहाँ डॉक्टर ने बताया कि किडनी में इंपेक्सन होने की बात को बताया एवं डाक्टरों ने सलाह दिया कि आपलोग पंकज को लेकर भेलोर के CMC अस्पताल ले जाने की सलाह दी। भेलोर ले जाने के बाद वहाँ के डॉक्टरों ने मरीज के सिटी स्कैन, इंडोस्कोपी कराने के बाद बताया कि ब्लड प्रेशर के कारण किडनी गल चुका है। पिछले दूसरे लॉकडाउन के समय भेलोर के अस्पताल से वापस आए फिर पैसे के अभाव के कारण अब तक इलाज के लिए नही जा सके है। इसी बीच पंकज कुमार की हालत बिगड़ती चली जा रही है।*मिलाप एप्प और बैंक एकाउंट नंबर किया शेयर।*पंकज कुमार के किडनी ट्रांसप्लांट में आने वाले खर्च के लिए मरीज की बहन पिंकी कुमारी व परिवार वालों ने आम जनों से मदद की गुहार लगाई है। बहन पिंकी कुमारी ने मिलाप एप्प के जरिए व्हाट्सएप व फेसबुक पर लोगों को संदेश भेजकर अपने भैया के इलाज के लिए पैसे इकट्ठे करने की मुहिम चलाई है। वहीं परिजनों ने बताया कि पंकज कुमार के किडनी ट्रांसप्लांट में आने वाले खर्च के लिए हमलोगों ने आमजनों से सहयोग की अपील की है।

Related posts

Leave a Comment