News Agency : प्रभात खबर अख़बार के बक्स ब्यूरो चीफ मृत्युंजय सिंह पर उनके ही सहयोगी रिपोर्टर और पूर्व ब्यूरो चीफ ने आफिस के अंदर हमला कर दिया है. बताते हैं कि पूर्व ब्यूरो प्रभारी श्रीमननारायण पांडेय और वर्तमान ब्यूरो चीफ मृत्युंजय सिंह के बीच कार्यालय में मारपीट होते देख वहां मौजूद रिपोर्टर हतप्रभ रह गये. आफिस के लोगों ने बीच बचाव कर तत्काल मामले को शांत करा दिया. इस बीच पूर्व ब्यूरो प्रभारी श्रीमननारायण और वर्तमान ब्यूरो प्रभारी मृत्युंजय ने नगर थाना बक्सर में एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी है.बक्सर पुलिसे ने केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. बताया जाता है कि पूर्व ब्यूरो प्रभारी श्रीमननारायण पांडेय बीमारी के कारण लम्बी छुटी पर चले गए थे. वे ट्रामा सेंटर बनारस में इलाज कराने के बाद बक्सर लौटे. वे बक्सर स्थित प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे. लिखित शिकायत में पांडेय ने कहा है कि वे ब्यूरो चीफ मृत्युंजय सिंह से अपने वेतन आदि के बारे में जानकारी चाह रहे थे. उन्होंने जानना चाहा कि कम्पनी से उनका वेतन आ रहा है या नहीं.आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों व्यक्तियों के बीच तीखी बहस होने लगी. फिर देखते ही देखते दोनो व्यक्तियों में मारपीट होने लगी. गाली गलौज और मारपीट की आवाज सुनकर अन्य साथी रिपोर्टर ब्यूरो डेस्क पहुंचकर बीच बचाव करने लगे. बताया जाता है कि ब्यूरो कार्यालय बक्सर में हुई मारपीट की घटना की खबर प्रभात खबर पटना कार्यालय पहुंच चुकी है. अखबार के वरिष्ठ लोग इस मामले की आंतरिक जांच करा रहे हैं.
Related posts
-
अजहर इस्लाम ने पंचायत स्तरीय आजसू कार्यकाल का किया शुभारंभ
रिपोर्ट – अविनाश मंडल पाकुड़:आजसू युवा नेता अजहर इस्लाम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर में... -
विधायक बनने पर शहरी जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाना पहली प्राथमिकता होगी मेरी- अज़हर इस्लाम
जनता ने मौका दिया तो जो कार्य 20 वर्षों में नहीं हुआ वह 5 वर्षों में... -
खटिए के सहारे मरीज, जेटके कुम्हारजोरी (पहाड़िया टोला) है अभावग्रस्त।
बोरियो- तमाम सरकारी दावों के बीच बोरियो प्रखंड मुख्यालय के सुदूरवर्ती गांव जेटके कुम्हारजोरी से एक...