*प्रभु यीशु के दिए हुए आदर्श पर चलते हुए हम अच्छे समाज की निर्माण कर सकते हैं!.*फादर बरनार्ड.*
मधुपुर 21 नवंबर :हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैथोलिक ईसाई समुदाय के द्वारा खेरस्त राजा पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण यह त्यौहार नहीं बना पाए थे इस वर्ष मधुपुर संत जोसेफ चर्च से पूरे हर्षोल्लास के साथ आदिवासी रीति रिवाज ढोल नगाड़े धार्मिकता के साथ मीशा पूजा की गई और शोभायात्रा निकाली गई जो मधुपुर संत जोसेफ गिरजाघर से निकलकर शहर के विभिन्न रास्ते से होते हुए मधुपुर संत जोसेफ स्कूल पहुंचे! जहां सभी एक जगह इकट्ठा होकर फादर बरनार्ड मुर्मू ने उपस्थित श्रद्धालुओं से संबोधित करते हुए कहा प्रभु यीशु ने इस दुनिया में मनुष्य को इंसानियत का पाठ पढ़ाते हुए अच्छे समाज बनाने पर जोर दिया ! उन्होंने कहा प्रभु यीशु ने यह बताया कि सभी मनुष्य एक भगवान को मानते हैं चाहे वह किसी भी धर्म का हो मगर मानने का अंदाज सभी का अलग अलग है हम सब एक ही मिट्टी का बना हुआ है इसीलिए प्रभु यीशु ने भेदभाव को मिटाते हुए हमें एक बेहतर समाज में जी