*बांका/कटोरिया से संवाददाता श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट*बांका/कटोरिया प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कटहरा गांव मे टमाटर किसान को इस वर्ष फायदा नही हो रहा हे सभी किसान पांच रूपया से कम भाव में टमाटर बेचने के लिए मजबूर है।टमाटर किसान लालू यादव 9 बीघा,बिजय यादव 7 बीघा ,चंदन यादव 12 बीघा,पंकज यादव 5 बीघा,मुकेश यादव 3बीघा ,बबलू यादव 5 बीघा ओर भी बहुत सारे किसानों ने टमाटर लगाया है।ये सभी किसानों का कहना हे की पिछले वर्ष 30-35 रूपया किलो टमाटर बेचा था।इसलिए उल्लसित होकर इस वर्ष भी मालवथान केे टमाटर किसानों ने कटाहरा गांव मे भोली कर टमाटर लगाया है।इस वर्ष टमाटर भी ज्यादा हुआ है लेकिन किसान को दुख इस बात का हे कि टमाटर 5 रुपया किलो भी कोई व्यापारी लेना नही चाहता है।बसमत्ता पंचायत के पूर्व मखीया सच्चिदानंद यादव का कहना है की किसान तन-मन से खेती किया मुनाफा नही होने के कारण सब पूंजी डुब गया हो सके तो सरकार इसपर कुछ ध्यान दे।जिनसे कुछ किसान को रहत मिले ओर उमंग से खेती करे।इस तरह किसान को घाटा लगने से किसान कम खेती करेगा जिनसे महंगाई पर काबू नही पाया जायगा।इसलिए सरकार से नम्र निवेदन है किसान पर ध्यान दिया जाय।
Related posts
-
घात लगाए सात लोगों ने पीछे से वार कर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का सर फोड़ किया लहूलुहान, मामला पहुंचा थाना
कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव में 9 नवंबर 2024 रात... -
नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत का प्रयास किया।
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद :- जिले के रफीगंज प्रखंड में नशे की हालत में... -
जल नल योजना का मोटर हुई चोरी
छानबीन करने को लेकर दिया बांका टाउन थाना में आवेदन बांका से संवाददाता श्रीकान्त यादव की...