कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर ,बांका
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भेलवातरी गांव में वाद विवाद में मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए भेलवातरी गांव के ही राजू राय ने थाने में एक आवेदन देकर गांव के ही अशोक राय, छोटू राय, अशोक राय की पत्नी, रामनारायण राय एवं बिंदेश्वरी तांती को आरोपी बनाया है। राजू राय द्वारा थाने में आवेदन देने की भनक लगते ही गुरुवार को दिन के 11:00 बजे संबंधित पंचायत के मुखिया एवं सरपंच की उपस्थिति में सैकड़ो ग्रामीणों की एक बैठक भेलवातरी गांव में हुई। बैठक में ग्रामीणों ने विचार विमर्श करते हुए राजू राय द्वारा थाने में दिए गए आवेदन को झूठा एवं निराधार बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए बैठक में उपस्थित ग्रामीण जितेंद्र राय, विजय राय, धनेश्वर तांती, ननकु तांती, महादेव राय, विष्णु देव राय सहित दर्जनों लोगों ने बताया की साजिश के तहत दूसरे के बहकावे में आकर राजू राय ने झूठा मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में दिया है, जिससे हमसभी ग्रामीण मर्माहत है। आगे ग्रामीणों ने राजू राय के झूठे आवेदन के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर कर फुल्लीडुमर थाने में एक आवेदन देकर निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसने से बचाने की मांग थाना अध्यक्ष से की है। जिसमें मुखिया एवं सरपंच द्वारा भी अनुशंसा की गई है। वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन मिला है, जिसमें राजू राय द्वारा दिए गए आवेदन को झूठा बताया गया है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही थाना अध्यक्ष ने निर्दोष लोगों को नहीं फंसने की भी बात बताई।