पाकुड़ में फर्जी लॉटरी प्रिंटिंग प्रेस का भंडाफोड़, छपाई मशीन,जाली टिकट समेत अन्य सामान बरामद

भाड़े के घर में चल रहा था कारोबार

फिलहाल पुलिस को आरोपी की तलाश, कर रही है खोज।

सुस्मित तिवारी

पाकुड़: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के सिंधीपाड़ा में भाड़े के मकान में संचालित हो रहे अवैध लॉटरी छपाई काले कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिंधीपाड़ा स्थित भाड़े के मकान में गैर कानूनी ढंग से अवैध लॉटरी की छपाई की जा रही है। सूचना पर इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे। जहां मकान में ताला जड़ा मिला, पुलिस ने लोगों की मौजूदगी में ताला तोड़ कर मकान की तलाशी शुरू की तो पुलिस हैरान रह गयी। अंदर कमरे में कम्प्यूटर सेट, लॉटरी, छपाई की मशीन, प्रिंटर, छपी हुई लॉटरी टीकट, कटिंग मशीन सहित अन्य कागजात के साथ कई समान मिले हैं। पुलिस सभी सामान को जब्त कर थाना ले आयी है। हालांकि मौके से पुलिस को अवैध लॉटरी के कारोबार में संलिप्त एक भी सदस्य हाथ नहीं लगे। लोग मौके से फरार हो चुके थे। जब्त सामग्री व लॉटरी की मात्रा कितनी है, उक्त मकान किसका है, मकान को भाड़े पर किसने लिया था सहित अन्य कई बिंदूओं पर पुलिस अभी स्पष्ट कुछ पुष्टि नहीं की है। पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजन कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी एसपी के निर्देश पर छापेमारी की गई थी। हालांकि एसपी का साफ लफ्जों में कहना है कि थाना क्षेत्र में किसी भी हालत में अवैध धंधा को पनपने नहीं दिया जाएगा।छापेमारी के दौरान हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार, नगर थाना के एसआई अभिषेक, एएसआई अमरजीत कुमार, एएसआई मनोज कुमार, एएसआई सनातन मांझी के अलावे अन्य शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment