जामताड़ा में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,तीन शराब माफिया सहित भारी मात्रा में नकली शराब जब्त 

मनीष बरणवाल 

जामताड़ा :जामताड़ा जिला प्रशासन, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धोबना गांव में चोरी छुपे चल रहे अवैध नकली विदेशी शराब के कारखाने का खुलासा किया है। यहां से काफी मात्रा में शराब, शराब बनाने को सामग्री, 3 चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस के मुताबिक यहां निर्मित शराब की खेप को असली शराब के साथ बाजार में बेच कर लोगों को चूना लगाया जा रहा था। वहीं राजस्व की भी क्षति पहुंचाई जा रही थी। बताते चले की उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के निर्देशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के निर्माण एवं भंडारण के रोकथाम हेतु बिन्दापाथर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धोबना में छापामारी की गई। छापामारी में उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के निर्देशन में अंचल निरीक्षक नाला, राजीव कुमार एवं बिन्दापाथर थाना प्रभारी कुन्दन कुमार वर्मा तथा सशस्त्र बल के जवानों के साथ सयुक्त रूप से छापामारी की गई। इस दरम्यान धोबना गांव में एक घर को चारो ओर से घेर कर  छापामारी करने पर उक्त स्थल से रॉयल स्टैग ब्रान्ड की 176 पेटी तैयार माल बरामद हुआ जिसमें 750 एमएल का एक पेटी व 375 एमएल की 175 पेटी थी। इंपीरियल ब्लू ब्रांड  शराब का 277 पेटी शराब बरामद हुआ। जिसमें 750 एमएल का एक पेटी व 375 एमएल की 276 पेटी शराब बरामद हुआ। 16 पीस स्पिरिट का ड्रम सभी में लगभग 200 लीटर स्पिरिट भरा हुआ था। दो ड्रम प्रत्येक में 100 लीटर के लगभग स्पिरिट भरा हुआ था। रंगीन विदेशी शराब बनाया हुआ 5 ड्रम प्रत्येक में 200 लीटर शराब भरा हुआ था। वही 165 बोरा विभिन्न साइज के खाली शराब की बोतल बरामद की गई। साथ ही 110 बंडल खाली कार्टून बारामद हुआ। नकली शराब के भंडारण व ढोने के लिए मौजूद दो  चार चक्का वाहन टाटा इंट्रा पिकअप पंजीयन संख्या जेएच 10 सीएस 6594 तथा टाटा मैजिक गाड़ी पंजीयन संख्या जेएच जीरो बीके 2955 को जब्त किया गया। वहीं नकली शराब निर्माण के धंधे में संलिप्त तीन व्यक्तियों को खदेड़कर कर पकड़ा गया। पकड़े गए गिरिडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत धरियादी गांव निवासी आदित्य चंद्रवंशी व दीपक शर्मा तथा बिंदापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबना गांव निवासी गणेश सोरेन ने पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में उक्त अवैध शराब निर्माण स्थल के मालिक का नाम मिथुन सोरेन एवं कारोबारी दीनू दत्त को बताया।

Related posts

Leave a Comment