हिरणपुर के बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है फर्जी एटीएम लॉटरी

जिम्मेदार के हृदय में वास करते हैं फर्जी एटीएम लॉटरी माफिया ह्रदय

पाकुड़ संवाददाता

हिरणपुर (पाकुड़) हिरणपुर के बाजारों में, चौक चौराहे में, गली कूचे में फर्जी एटीएम लॉटरी की धूम है आखिर किनके इशारों पर यह तो जिम्मेदार ही बता पाएंगे किस तरह खुलेआम फर्जी एटीएम लॉटरी का बिक्री होना यह समझ के परे हैं लेकिन जिम्मेदार इस फर्जी कागज नुमा एटीएम लॉटरी की बिक्री से काफी खुश है और हों क्यों न एक हिस्सा इनका भी तो बन रहा है। भोले भाले लोग, महिलाएं इनाम के चक्कर में फंसकर अपनी कमाई इस फर्जी एटीएम लॉटरी में बर्बाद कर रहे हैं। कई लॉटरी माफिया है जो जिम्मेदार के संरक्षण में फर्जी एटीएम टिकट का अवैध काला कारोबार पर्दे के पीछे से धड़ल्ले से संचालन कर रहे हैं अपने एजेंट के माध्यम से जिनका काम घूम घूम कर टिकट बेचना होता है,50 रुपए से लेकर 200 तक की फर्जी टिकट बेची जाती है बाजार में,जिम्मेदार को सब पता है सब जानते है लेकिन अपनी आंखे मुंह नाक कान सब बंद किए हुए है आखिर रहना है तो चढ़ावा तो उपर भेजना पड़ेगा ही।

Related posts

Leave a Comment